ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 34,029 नए मामलों की पुष्टि हुई

अंतर्राष्ट्रीय

लंदन। ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 34,029 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 92,41,916 तक पहुंच गयी। देश में यह जानलेवा वायरस फिर से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गयी। देश में इस महामारी के संक्रमण से 193 और लोगों की जान चली गयी। ब्रिटेन में कोरोना के संक्रमण से अभी तक 1,41,588 लोगों की जान जा चुकी है।

इन आंकड़ों में केवल वही लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के भीतर हुई थी। देश में अभी भी 9,160 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) के नवीनतम आंकड़े के अनुसार इंग्लैंड में काेविड-19 टेस्ट कराने वाले लोगों का प्रतिशत दो सप्ताह की अवधि में धीरे-धीरे बढ़ा है लेकिन 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में इसका रुझान बदल गया था।

ओएनएस रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान कोविड-19 परीक्षण कराने वाले लोगों का प्रतिशत 7 से 11 रहा, जो 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 7.47 प्रतिशत था। इस बीच ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 87 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग गई है और 79 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दोनों डोज ले ली हैं।

जैसा कि नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 16 प्रतिशत से अधिक को बूस्टर जैब्स या कोरोना वायरस वैक्सीन की तीसरी डोज भी मिली गयी है।