ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई छह लाख से पार

अंतर्राष्ट्रीय

साओ पाउलो। कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़ों के हिसाब से विश्व में दूसरे नंबर पर ब्राजील में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या छह लाख से पार हो गयी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,172 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 615 मरीजों की मौत हो गयी।

नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 15 लाख 50 हजार 730 हो गया जबकि मृतकों की संख्या छह लाख 425 हो गयी है। ब्राजील में अब 9.72 करोड़ लोगों यानी 45.5 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के पूरे डोज दिये जा चुके हैँ। वहीं 14.88 करोड़ लोगों को एक डोज दिये गये हैं। ब्राजील विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।