ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 27,527 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 21,427,073 हो गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान इस महामारी से 627 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,96,749 हो गया। देश में अब तक 2.04 लाख लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इससे एक दिन पहले देश में कोविड-19 के 17,756 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 676 लोगों की मौत हुई थी।