ब्रासीलिया। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 15,239 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 2,16,27,476 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 570 और लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,02,669 हो गई है। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 14,288 नये मामले सामने आये थे और 525 लोगों की मौत हो गई थी।