बैग से रुपये निकाल कर भाग रही महिलायें पकड़ी गई

मध्यप्रदेश

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक व्यक्ति के बैग में से रुपये निकालकर भाग रही दो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अनुविभागीय मुख्यालय कोलारस में कल इंद्रपाल सिंह बैंक में लाइन में खड़े होकर रुपये जमा करने आया था। तभी बैग से दो महिलाएं कामनी और आरती रुपये निकालकर भागने लगी। रुपये निकलने की शंका पर फरियादी के शोर मचाते ही बैंक के गार्ड ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। पकड़ी गयी दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया।