बिना किसी शर्त के उ.कोरिया से बातचीत के लिए तैयार: अमेरिका

अंतर्राष्ट्रीय

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह बिना किसी पूर्व शर्त के उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए तैयार है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को कहा है कि अमेरिका कोरिया मुद्दे पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम हिंद-प्रशांत सहित अन्य सहयोगियों के साथ निकटता से समन्वय कर रहे हैं। हम बिना किसी पूर्व शर्त के उ. कोरिया से बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं।”