बागेश्वर में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

उत्तराखंड

नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद शव को अस्तबल में छिपा कर फरार हो गया था। बागेश्वर पुलिस के अनुसार दो दिन पहले कौसानी के अमोली अस्तबल में एक महिला का संदिग्धावस्था में शव बरामद हुआ था। शव को पत्थरों से छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। शव की पहचान अमोली गरूड़ निवासी दीपा देवी पत्नी जगदीश राम के रूप में हुई।

दीपा कई दिनों से लापता बतायी जा रही थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कौसानी थाना में दर्ज थी। मृतका के भाई सूरज ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का आरोप दीपा के पति जगदीश पर मढ़ते हुए पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी। घटना के प्रकाश में आने के बाद जगदीश राम लापता हो गया था। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिये कई जगह दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने उसे रविवार को खरक तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।