बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार छात्रा की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को ज्ञानपुर निवासी रीमा बाइक पर कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। हर्रैया क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने रीमा को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।