बस्ती में विद्यालय प्रबंधक पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में बिना मान्यता के विद्यालय चलाने वाले प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रुधौली राम कुमार सिंह द्वारा तहरीर देकर कहा गया है कि दिलीप चौधरी पीसी एजुकेशन एकेडमी के नाम से बिना मान्यता के विद्यालय चलाया जा रहा है और क्षेत्र के लोगों को धोखा देकर उनसे धन वसूला जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विद्यालय प्रबंधक दिलीप चौधरी के विरुद्ध धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।