बवाना इलाके में फैक्ट्री में गोलीबारी के मामले में दो गिरफ्तार

न्यूज़

नयी दिल्ली। दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में गोली चलाने और एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में सोनू दरियापुर गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान रोशन (23) उर्फ सुमित साहनी और अंकित डबास (22) उर्फ विशु के रूप में हुई है। दोनों सोनू दरियापुर गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। अपराध दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोशन उर्फ सुमित साहनी और अंकित डबास उर्फ विशु के रूप में की गयी है।

दोनों ने कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी से पहले बवाना इलाके में नीलगिरि फैक्ट्री में गोलियां चलायी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित सबूतों की जांच की तथा आरोपियों की पहचान की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बरवाला गांव के पास दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।