इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में सेना की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गये। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने यह कार्रवाई की। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने को घेर लिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में दो शीर्ष कमांडर समेत छह आतंकवादी मारे गये। ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।