प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने एक महिला के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडालपाड़ा बोरदा के जंगल में 23 अक्टूबर को आरोपी नारायण मईडा ने चंपाबाई के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। इस मामले में छानबीन के बाद आरोपी पर शंका होने पर उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। घटना के दिन दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने महिला के पत्थर मारकर कर दी। पुलिस ने आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर मृतिका के मोबाइल के टुकडे, चांदी की पायल व कमरबन्द तथा आरोपी के खून सने कपडे भी बरामद किया है।