भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। श्री मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जबलपुर, धार और बड़वानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि धार में चार लोग गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही जबलपुर में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। श्री मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।