प्रकाश झा की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए दिग्विजय ने

टॉप -न्यूज़ राष्ट्रीय

भोपाल। फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम का यहां कुछ संगठनों द्वारा हिंसक विरोध की घटना को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि इस मामले में श्री झा की चुप्पी समझ नहीं आ रही है। श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए लिखा है, ‘प्रकाश झा जी की चुप्पी समझ नहीं आ रही है। यह विचारधारा प्रकाश जी किसी को नहीं बख्शेगी। मैं मार्टिन निमोलर की जर्मनी में लिखी कविता अगले ट्वीट में शेयर कर रहा हूं। अवश्य देखें।’ उन्होेंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि यह फासीवाद है और यह मत भूलो कि वे किसी को भी नहीं बख्शेंगे।

उन्होंने अंग्रेजी भाषा में संबंधित कविता भी शेयर की है। प्रकाश झा अपनी यूनिट के साथ यहां वेब सीरिज आश्रम थ्री की शूटिंग कर रहे हैं। दो दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरिज के टाइटल और इसकी पटकथा पर आपत्ति जताते हुए पुरानी जेल के पास शूटिंग स्थल पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बात करने आए प्रकाश झा पर कुछ लोगों ने स्याही भी फेंक दी थी। हंगामे के कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें कुछ लोग दौड़कर स्वयं को बचाते हुए और कुछ लोगों के साथ मारपीट के दृश्य दिखायी दिए थे।

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। भोपाल की अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने इस मामले में लगभग आधा दर्जन नामजद और 30 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों में दल का नेता सुशील भी शामिल है, जिसके खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कल ही मीडिया से कह दिया है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन श्री प्रकाश झा को यह भी समझना चाहिए कि वेब सीरिज ‘आश्रम’ पर ही क्यों बन रही है।