वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने शुक्रवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और करीब 90 मिनट उनसे बातचीत हुई। पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात के दौरान प्रथम महिला जिल बिडेन भी मौजूद थी। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप फ्रांसिस के साथ बातचीत के दौरान श्री बिडेन ने दुनिया के गरीबों और भूख, संघर्ष और उत्पीड़न से पीड़ित लोगों को लेकर उनकी संवेदना के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने जलवायु संकट से निपटने में पोप फ्रांसिस के नेतृत्व की सराहना भी की। श्री बिडेन श्री जॉन एफ कैनेडी के बाद अमेरिका के दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति हैं।