पूर्णिया में 19 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार

पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को 19 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर स्मैक लेकर आ रहा है। इसी आधार पर बायसी चेकपोस्ट पर घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 19 ग्राम स्मैक बरामद किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्णिया जिले के के.हाट थाना क्षेत्र के सिपाही टोला निवासी मोहम्मद अकबर के रूप में की गयी है। वह मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म, हाउसिंग बोर्ड और काली स्थान के समीप स्मैक बेचा करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।