अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थ राज पुष्कर में शुक्रवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान से पहले आज ब्रह्मचतुर्दशी के दिन परम्परागत तरीके से पवित्र सरोवर के सप्त ऋषि घाट पर संतों का शाही स्नान हुआ। देशभर से पुष्कर पहुंचे साधु, संत, महंत, सेन शक्ति पीठ से सैनाचार्य अचलानंदाचार्य एवं राम रमैया आश्रम के महंत प्रेमदास की अगुवाई में सामूहिक रूप से बैण्डबाजों के साथ रामधुनी करते हुए गुरुद्वारे के रास्ते पवित्र पुष्कर सरोवर के सप्त ऋषि घाट पहुंचे और मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना के साथ शाही स्नान किया।
इससे पहले सभी संतों ने पुष्कर सरोवर की परिक्रमा भी की। ब्रह्मचतुर्दशी पर श्रद्धालुओं का भी सरोवर के घाटों पर स्नान करना जारी है। पुष्कर में चल रहा कार्तिक माह का पंचतीर्थ स्नान 19 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के महास्नान के साथ पूरा होगा।