पाक में कोरोना के 1,560 नये मामले, 52 की मौत

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,560 नये मामले सामने आये, जिससे देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या 12,43,385 हो गयी। महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी ने बताया कुल 4,56,897 मामलों के साथ पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 4,30,353 लोग संक्रमित हुए है।
देश भर में इस दौरान 52 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या कुल 27,690 हो गयी। वर्तमान में 48,506 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,167,189 अन्य संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान में भी तेजी आयी है और अब तक 2,74,05, 873 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाये जा चुके हैं।