इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू बुखार के 223 नए मामले सामने आए हैं जिससे क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप की आशंका बनी हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पंजाब के प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव इमरान सिकंदर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि पंजाब प्रांत में 223 डेंगू बुखार के मामलों में से 167 प्रांतीय राजधानी लाहौर से दर्ज किए गए हैं।
राजधानी इस्लामाबाद के पड़ोसी जिले रावलपिंडी से कम से कम 35 मामले सामने आये हैं। पंजाब में इस साल अब तक 1,659 डेंगू बुखार के मामले सामने आए हैं। यह प्रांत में देश की कुल जनसंख्या का आधे से अधिक हिस्सा से घिरा है। अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए पूरे प्रांत में अभियान चला रहा है। स्थानीय मीडिया ने कल बताया कि राजधानी इस्लामाबाद भी डेंगू संक्रमण की बढ़ती संख्या का सामना कर रही है और पिछले दो हफ्तों के दौरान इस बीमारी से कम से कम तीन मरीजों की मौत हो गई है।