इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 637 नए मामले सामने आए हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। देश में अब तक कोरोना के 21,280,406 नमूनों का परीक्षण किया चुका है। पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 12,78,751 है, जबकि 12,26,906 मरीज कोरोना से निजात पा चुके हैं।
देश में 23,270 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,156 की हालत गंभीर है। देश में बुधवार को इस महामारी के संक्रमण से नौ और लाेगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 28,575 हो गया है। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 472,925 है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 441,493 संक्रमित हुए हैं।