पाकिस्तान में कोरोना के 567 नए मामले, 11 मौत

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 567 नए मामले सामने आए हैं और 11 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी के प्रवक्ता ने बताया कि महामारी के खिलाफ अभियान में अब तक 21,057, 966 लोगों की जांच हुई है जिसमें कुल 1,276,240 संक्रमित है और अब तक 1,224,870 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

देश में इस ‌समय 22,852 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है इनमें 1,236 मरीज नाजुक हालत में है। महामारी से शुक्रवार को 11 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 28,518 हो गई है। सिंध प्रांत 471,497 मामलों के साथ कोरोना से सबसे प्रभावित क्षेत्र है। वहीं पूर्वी पंजाब में 440,918 मामले दर्ज हुए है।