पाकिस्तान में कोरोना के 482 नए मामले

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय कमान और संचालन केन्द्र ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान में अब तक 20,839,791 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 1,273,560 लोगाें के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है। अब तक देश में लगभग 1,222,559 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि देश में करीब 22,545 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है जबकि 1,338 मरीजों की हालत गंभीर है। एनसीओसी ने कहा कि रविवार को महामारी से छह लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 28,456 हो गया। पाकिस्तान का दक्षिणी सिन्ध क्षेत्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां पर कोरोना संक्रमण के लगभग 470,175 मामले पाए गये जबकि पूर्वी पंजाब क्षेत्र में 440,259 मामले दर्ज किए गए हैं।