देहरादून। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा मंगलवार सुबह अचानक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गये। उन्होंने यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के ये नेता केदारनाथ जाएंगे। सम्भावना है कि ये अपराह्न तक वापस आकर संवाददाताओं से बात भी करेंगे।