न्यूज़ीलैंड में कोरोना डेल्टा वेरिएंट के 60 नये मामले

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

वेलिंग्टन। न्यूज़ीलैंड में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के 60 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 2,158 हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि कोरोना के नये मामलों में से 56 मामले ऑकलैंड शहर में दर्ज सामने आये और चार मामले नजदीक के वाइकाटो शहर में दर्ज किये गये। उन्होंने कहा कि 43 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जिनमें से पांच इन्टेन्सिव केयर यूनिट्स (आईसीयू) या हाई डिपेंडेंसी यूनिट्स (एयडीयू) में हैं।