नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम के पुत्र पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल

टॉप -न्यूज़

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के पुत्र हिलाल राथर शनिवार को श्री सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस (जेकेपीसी) पार्टी में शामिल हो गये। श्रीनगर में श्री हिलाल राथर श्री लोन और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जेकेपीसी में शामिल हुये। जेकेपीसी में शामिल होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं अपने पिता का सम्मान करता हूं। वह मेरे कॉलेज के दिनों से ही काफी उदार रहे हैं, उन्होंने मुझे मौका दिया और मुझे मेरे सारे फैसले खुद लेने की छूट दी।”

उन्होंने कहा, “मैं अपना फैसला खुद लेता रहा हूं। मैने उनसे (जेकेपीसी में शामिल होने पर) कोई सलाह नहीं ली है। वह जहां हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं अपने फैसले से खुश हूं।” उन्होंने कहा कि लोन एक गतिशील नेता है और वह प्रगतिशील विचार रखते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सपना जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिये काम करना है। मैंने पहले भी युवाओं पर भरोसा किया है। यह कहानी अभी बहुत लंबी है और मुझे राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की जरूरत थी तो सज्जाद साहब की पार्टी से बेहतर और क्या हो सकता है।” 

जेकेपीसी के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा, “पीपुल्स कांफ्रेंस आ चुका है। इसमें कोई भ्रम नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जो वास्तविकता नहीं देखना चाहते हैं और वह वास्तविकता बनाना चाहते हैं और इसे देखना चाहते हैं।” हिलाल एक मशहूर व्यापारी हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है। उन्हें जम्मू-कश्मीर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल टाउनशिप परियाेजना के लिये जम्मू-कश्मीर बैंक से स्वीकृत करोड़ो रुपयों के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उनकी जमानत मंजूर हो गयी थी और वह रिहा हो गये थे। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गयी है।