नयी दिल्ली। स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनईईटी परीक्षा के परिणाम आज रात घोषित किए गए, जिसमें तीन उम्मीदवारों ने पूरे अंक प्राप्त किए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट नीट.एनटीए.निक.इन और एनटीएरिजल्ट्स.निक.इन पर पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है, जबकि परिणाम सीधे उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर भेज दिए गये हैं। अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार तीन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त किए।इनमें मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका जी नायर शामिल है, जिन्होंने 720/720 अंक हासिल किए।
एनटीए द्वारा बाद में उनके रैंक की घोषणा की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने नीट 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे देश भर के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। योग्य उम्मीदवार अब भाग लेने वाले संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।