मुक्तसर। फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसिंग टेक्नीकल इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंडिया (एफएसएफटीआई) ने शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग औेर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से इस अकादमिक वर्ष के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर करने की अपील की है। एफएस एफटीआई और पंजाब अनएडेड कॉलेजेस एसोसिएशन (पीयूसीए) के अध्यक्ष डॉ. अंशु कटारिया ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी ने पिछले दो वर्षों से प्रवेश को प्रभावित किया है और महामारी से कुछ राहत मिलने के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा कि नीट और जेईई में देरी ने भी समूची प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित किया है इसलिए प्रवेश की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई जानी चाहिए।