निजी कंपनी के खिलाफ बैंकों से 114 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न बैंको से करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोप में गुजरात के नडियाद स्थित एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों, अज्ञात लोक सेवकों तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने गुजरात के अहमदाबाद, नाडियाद, बावला सहित छह स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली गयी। तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा, ई-कॉरपोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 114.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बैँक ऑफ बड़ौदा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2010 से 2015 की अवधि में आरोपियों को कंसोर्टियम बैंकिंग के तहत विभिन्न ऋण सुविधाएं स्वीकृत की गयी।

कर्ज लेने वाली कंपनी ने कथित तौर पर बैंकों को क्रेडिट सुविधाओं को मंजूरी देने के लिए झूठे और काल्पनिक बही ऋण जमा किये। उन्होंने कहा कि कर्ज लेने वाली कंपनी ने कथित तौर पर कर्ज की रकम का गबन कर लिया, जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा , ई-कॉरपोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 114.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।