नाबालिग बच्ची की धारदार हथियार से की हत्या

उत्तर प्रदेश

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को पिता के साथ नदी पर कपड़े धोने गयी एक नाबालिग बच्ची की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के धौरा गांव निवासी बबलू प्रतापति की 14 वर्षीय बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है।
बबलू ने बताया कि पास के गांव के कुछ लोगों से उसका पैसे को लेकर विवाद था। आज जब वह अपनी बेटी से साथ कपडे धोने और मवेशियों के लिए चारा लेने कुल्हाड़ी लेकर खेत पर आया तो तकरीबन दस लोगों दो महिलाओं और आठ लोगों ने उनपर हमला किया। बचने के लिए बबलू बच्ची को छोड़कर भागा। बबलू ने कहा कि उसे यह नहीं एहसास था कि उसके भागने पर वह बच्ची को ही मार डालेंगे।
बबलू ने बताया कि जो कुल्हाड़ी वह लिए हुए थे उसी से उन लोगों ने बच्ची की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा भी मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि धौरा गांव में एक नाबालिग बच्ची की हत्या किये जाने की सूचना उसके पिता की ओर से मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया है।
डॉग स्कवाड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और कई सुराग भी हाथ लगे हैं। पूरे मामले में बच्ची के पिता ने सात लोगों जिनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल के खिलाफ नामज़द तथा दो अज्ञात के खिलाफ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जरूरी विधिक प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है।