नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, तीन घायल

अंतर्राष्ट्रीय

लागोस। नाइजीरिया के दक्षिणी शहर एनुगु में पानी के टैंकर और तिपहिया वाहनों की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता डेनियल नडुकवे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पानी का टैंकर का चालक ब्रेक फेल होने से नियंत्रण नहीं रख पाया और टैंकर तीन पहिए वाहनों से टकरा गया ।

दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवक्ता के मुताबिक नाइजीरिया में ओवरलोडिंग, खराब सड़क और लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।