अबुजा। नाइजीरिया विश्व स्तर पर बाल विवाह की उच्चतम दर वाले देशों में से एक है जहां 78 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 से पहले हो जाती है। एक रिपोर्ट में इन तथ्यों का खुलासा हुआ है। ‘सेव द चिल्ड्रन इंटरनेशनल’ (एससीआई) की ओर से ‘स्टेट ऑफ द नाइजीरियाई गर्ल: एन इनक्लूसिव डायग्नोसिस ऑफ चाइल्ड मैरिज’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बाल विवाह सबसे अधिक प्रचलित है। इन क्षेत्रों में 48 फीसदी लड़कियों की शादी 15 साल और 78 फीसदी की 18 साल की उम्र में की कर दी जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक बाल विवाह के तथ्यों से राष्ट्रीय स्तर पर नाइजीरियाई बालिकाओं की स्थिति, शिक्षा और सशक्तिकरण पर इसके नकारात्मक असर खुलासा होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 20-49 वर्ष की आयुवर्ग में पहली शादी अथवा 18 वर्ष में विवाह के मामले में महिलाओं की संख्या 44.1 फीसदी है जबकि पुरुषों की संख्या छह प्रतिशत है। वहीं बहु विवाह के मामले में 15-49 वर्ष आयुवर्ग के लोगों में 36.9 फीसदी महिलाएं और 18.7 प्रतिशत पुरुष शामिल हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बच्चों की जल्दी जबरन शादी की व्यापकता और स्थानिक गरीबी और खराब शिक्षा के परिणाम, स्कूल छोड़ने की दर के बीच एक स्पष्ट और मजबूत तारतम्य है।