धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेेमनगर थानाक्षेत्र में गुरूवार को एक अधेड़ दंपति की किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी। इलाके में हुई इस दोहरी हत्या से हड़कंप मच गया। प्रेमनगर थानाक्षेत्र के वार्ड 15 सिद्ध बाबा की टौरिया खेरा मोहल्ले में बलवीर(45) पत्नी अंजू (42) के साथ रहता था, उनके बच्चे नहीं थे। बलवीर भैंस पालन के साथ दूध बेचने का काम करता था। सुबह से ही उसके घर दूध लेने वालों की भीड़ लग जाती थी। गुरुवार की सुबह जब क्षेत्रवासी दूध लेने उसके घर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस पर उन्होंने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया।
जब दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार दरवाजे को खोला। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो दोनों के शव खून से लथ-पथ पड़े हुए थे। घर में रखी अल्मारी का सामान भी बेतरतीब तरीके से बिखरा पड़ा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हो। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। सीओ सदर अरुण चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति पत्नी की हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। गले पर गंभीर चोट के निशान हैं।
तफ्तीश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का स्पष्टीकरण हो सकेगा। पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कहा कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र में एक दम्पति की हत्या हुई है दोनों को धारदार हथियार से मारा गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड के साथ मौका मुआयना किया है। और सुबूत एकत्र किये जा रहे हैं। दोनों को सोते हुए ही मारा गया है कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मौके से मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पड़ताल पूरी होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। पुलिस जल्द ही इस मामले का अनावरण करेगी।