शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाने में पदस्थ दो पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित तीन लोगों पर हत्या एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रामनगर गदाई गांव में कल पुलिया निर्माण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति कराई थी। इसकी जानकारी मिलने पर करैरा से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
तभी विवाद बढ़ गया और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसी दौरान लाठीचार्ज में दो वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई और सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी राघवेन्द्र का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में किया जा रहा है। विवाद के बाद हुए लाठीचार्ज में दो वर्षीय बालक की मृत्यु हो जाने के बाद ग्रामीणों की मांग पर सब इंस्पेक्टर अजय मिश्रा और जगदीश रावत तथा मलखान पर प्रकरण दर्ज किया गया है।