देश में कोरोना के मामले की संख्या बढ़ते हुए नजर आ रही

हेल्थ

 

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 18 बढ़कर 362 हो गये हैं जबकि अब तक स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 1412430 है और अभी तक इस महामारी से 25082 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में सक्रिय मामले 6253 बढ़कर 246989 हो गये हैं तथा 22938 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3883186 हो गयी है जबकि 131 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21280 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 26 घटकर 18430 रह गये हैं। राज्य में 19 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37380 हो गया है। राज्य में अब तक 2897254 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 108 घटकर 16478 रह गयी है तथा 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34961 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2568161 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश में 220 सक्रिय मामले घटकर 14922 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1989391 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13887 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 40 घटकर 8694 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18483 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1523487 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 5736 रह गये हैं, जबकि अब तक 3880 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 649391 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 381 रह गये हैं। वहीं 990628 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13556 है।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 351 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583957 हो गयी है जबकि 16437 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 149 रह गये हैं तथा अब तक 815230 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10082 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 80 रह गये हैं तथा अब तक 716000 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9654 लोगों की मौत हुई है।