उदयपुर। राजस्थान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर को देश की टॉप 75 पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी केटेगरी में 45 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कुपलति प्रो अमेरिका सिंह ने बताया कि प्रसिद्ध अंग्रेजी पत्रिका आउटलुक के ताजा अंक में प्रकाशित रैंकिंग के अनुसार यह प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय जिसको यह स्थान मिला है लखनऊ यूनिवर्सिटी को 54 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होेंने बताया कि आउटलुक एक प्रतिष्ठित पत्रिका है जो प्रतिवर्ष यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करती है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर यह स्थान मिलना तथा प्रदेश की एकमात्र पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में सूची में शामिल किया जाना गर्व का विषय है।
प्रो सिंह ने कहा कि पिछले एक वर्ष के सतत परिश्रम एवं नवाचारों के कारण ही यह दर्जा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाना एवं सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की श्रेणी में शामिल करवाने का है।