देश की अहंकारी सरकार को झुकना पड़ा: अरुण यादव

मध्यप्रदेश

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने केंद्र सरकार की ओर से तीनों विवादास्पद कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का आज स्वागत करते हुए कहा कि देश की अहंकारी सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा है।

श्री यादव ने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश की अहंकारी सरकार को आखिरकार अन्नदाताओं के सामने झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा, जो किसानों पर थोपने के प्रयास किए जा रहे थे। यह किसानों की जीत है।