लखनऊ! जैसा कि पूरी दुनिया में आज के दिन शिया मुसलमान अपने पहले इमाम और मुसलमानों के चौथे खलीफा हजरत अली की खिलाफत मिलने का जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे के गले मिल रहे है तो इसी सिलसिले में देश मे भी शिया मुस्लमान खुशियाँ मानते नज़र आये देश के हर कोने मे लोगो ने नमाज़ अदा कर एक दूसरे के गले मिले तो वही बच्चो को इदी दी और एक दूसरे के घर ईद मिलने गए साथ ही दवातो का भी बंदोबस्त रहा.
बता दे शिया मुसलमनो के अनुसार आज ही के दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब अपने जीवन के आखरी हज से वापस लौटे समय ग़दीर ए खुम मैदान नमक स्थान पर रुक कर लगभग सवा लाख हाजियों को इकठाठा कर उनको अल्लाह की तरफ से आया सन्देश बताया उन्होंने ने इस्लाम धर्म के पूरा होने का सन्देश दिया साथ ही हज़रत अली को इस्लाम धर्म का इमाम और खलीफा घोषित किया था इसी मान्यता के अनुसार शिया मुस्लमान हज़रत अली को अपना पहला इमाम मानते है और आज के दिन को ईद की तरह मनाते है.
शहर की 110 मस्जिदों मे हुई ईद – ए ग़दीर की नमाज़
जहा पूरी दुनिया मे ईद – ए ग़दीर की खुशियाँ मनाई जा रही है वही प्रदेश की राजधानी मे भी ऐसा ही देखने को मिला शहर की 110 मस्जिदों मे ईद – ए ग़दीर की नमाज़ अदा की गई जिसके बाद लोग खुशियाँ मानते और एक दूसरे को बधाई देते नज़र आये
इमामबारगाह और घरों मे हुए जश्न और मिलाद
वही दूसरी ओर लोगो के घरो और इमाम बारगाहो पर महफ़िलो और जश्नों का भी इंतिज़ाम देखने को मिला, लोगो और शायरों ने हज़रत अली की शान मे क़सीदे पढ़े जिसमे आम लोगो ने बढ़चर के हिस्सा लिया और अपनी खुशी का इज़हार किया.