दुष्कर्मी को जल्द सजा दिलायेगी सरकार: गहलोत

राष्ट्रीय

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दिलाकर पीड़िता को न्याय दिलायेगी और हाल में एक अपराधी को सुनाई गई बीस साल की सजा के फैसले में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों का नतीजा भी नजर आ रहा है। श्री गहलोत ने जयपुर के कोटखावदा में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में दुष्कर्मी को बीस साल की सजा सुनाये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार की पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। राज्य सरकार हर दुष्कर्मी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा सुनिश्चित कर हर पीड़िता को इंसाफ दिलाएगी। इसके लिए हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा ऐसे फैसलों में दिखता है।
उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को कोटखावदा में हुए नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेरह घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर अगले पांच घंटे में अदालत में चालान पेश कर दिया था। चार कार्य दिवस में एफएसएल रिपोर्ट तैयार हुई और पांच कार्य दिवस में पॉक्सो कोर्ट ने अपराधी को बीस साल जेल की सजा सुनाई है।