नयी दिल्ली। दिवाली से दो दिन पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है और सोमवार रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस तक खिसक गया जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है। मंगलवार को आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था।
मंगलवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर 314 रहा और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के कारण बुधवार और बृस्पतिवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रहेगी। वहीं आगामी शुक्रवार और शनिवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रहेगी। पराली जलने से पीएम 2.5 की मात्रा मंगलवार और बुधवार को 5 प्रतिशत से कम रहने के आसार हैं क्योंकि हवा का रूख उल्टी दिशा में है और इसकी वजह से हवा में प्रदूषकों की मात्रा में कमी आ सकती है।
इस बीच पराली जलाए जाने वाली स्थानों में भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते सोमवार को पंजाब में 1796, हरियाणा में 124 और उत्तर प्रदेश में 157 स्थानों पर पराली जलाई गई। सफर के मुताबिक कृषि अवशेषों को जलाए जाने के बाद मंगलवार को पीएम2.5 प्रदूषक तत्वों की मात्रा में इसका योगदान लगभग सात प्रतिशत रहा।