सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,425 और नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,85,831 हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में दैनिक मामले पिछले दिन के 1715 से तेजी से बढ़कर तीन दिनों में 2000 से ऊपर पहुंच गए हैं। नए मामलों में से 967 सियोल के निवासी है जबकि ग्योंगगी प्रांत में 863 और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में 159 नए मामले दर्ज किये गये।
देश के अन्य क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 420 पायी गयी जो 17.4 प्रतिशत है और विदेशों से आये संक्रमित मामलों की संख्या 16 पायी गयी जिससे यह संख्या बढ़कर कुल 15,302 हो गयी। देश में कोरोना संक्रमण के 35 और गंभीर मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 460 हो गई। इसी अवधि में 14 और मरीजों की मौत होने पर मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,012 हो गया है।
दक्षिण कोरिया में 26 फरवरी से बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू शुरू होने के बाद से देश ने कुल 41,686,843 लोगों या कुल आबादी का 81.2 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 के टीके दिए हैं। कोरोना के दोनों टीका लगाने वाले लोगों की संख्या 39,626,034 या 77.2 प्रतिशत है।