दक्षिण कोरिया में कोरोना के सामने आये 1952 नये मामले

अंतर्राष्ट्रीय

सोल। दक्षिण कोरिया में मंगलवार मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस के 1,952 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,56,305 हो गयी है। इससे पहले दैनिक मामले 1,266 मामले दर्ज किये गये थे। गत सात जुलाई से लगातार 113 दिनों तक कोरोना मामले 1,000 से उपर आ रहे थे और दैनिक औसत मामले पिछले सप्ताह 1,460 रहा था। नये मामलों में 723 सोल के हैं। नये संक्रमित लोगों में गयोन्ग्गी प्रांत में रहने वाले 734 लोग तथा पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन के 125 लोग भी शामिल हैं।

वायरस का फैलाव गैर मैट्रोपॉलिटन क्षेत्र में भी हुआ है। गैर राजधानी क्षेत्र में नये संक्रमण के मामले 348 दर्ज किये गये हैं जो कुल संक्रमण का 18.0 फीसदी है। इसके अलावा 22 मामले विदेशों से आये हैं जिसके बाद संक्रमण की संख्या बढ़कर 15,025 पहुंच गयी। इस दौरान नौ और कोरोना मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 2,797 हो गया। देश में मृत्यु दर 0.79 प्रतिशत है। इसके अलावा 2,066 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें क्वारंटीन केंद्रों से छुट्टी दे दी गयी है।

इसके साथ ही अब तक संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 329,658 हो गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 92.52 फीसदी हो गयी है। गत 26 फरवरी से देश में सामूहिक कोरोना टीकाकरण शुरू किए जाने के बाद अब तक 40,891,088 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो कुल आबादी का 79.6 फीसदी है। इनमें से 36,709,777 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है जो कुल आबादी का 71.5 प्रतिशत हैं।