दक्षिण कोरिया में कोरोना से संक्रमित नये मामले 1,297

हेल्थ

सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,297 नये मामले सामने आये, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,32,816 हो गयी। दैनिक मामले पिछले दिन के 1594 से कम दर्ज किये गये लेकिन सात जुलाई से अब तक 97 दिनों तक के दैनिक आंकड़े 1000 से ऊपर रहे हैं। पिछले सप्ताह से दैनिक आंकड़ों का औसत 1864 है। सोल महानगरीय क्षेत्र में क्लस्टर संक्रमण के कारण संक्रमितों की संख्या में हाल में तेज वृद्धि दर्ज की गयी है।
नये संक्रमितों में 509 मामले सोल से आये थे। ग्योंगगी प्रांत में 509 और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में 72 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान आठ संक्रमितों की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,583 हो गयी। मृत्यु दर 0.78 फीसदी है।
वहीं 1314 रोगियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,98,022 हो गयी। रिकवरी रेट 89.55 फीसदी है।
देश में 26 फरवरी से शुरू हुये टीकाकरण अभियान के बाद अब तक कुल आबादी का 77.7 प्रतिशत यानी कि 39,923,747 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। अब तक 30,444,700 लोगों का पूर्ण रुप से टीकाकरण किया जा चुका है।