नयी दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेज़न इंडिया ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर ग्राहकों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपने परिचालन नेटवर्क में 110,000 नौकरियों का सृजन किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई आदि शहरों में प्रत्यक्ष त अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं। इन भर्तियों में से ज्यादातर लोग अमेज़न के एसोशियट्स के मौजूदा नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे तथा उन्हें ग्राहकों के ऑर्डर सुरक्षित तथा प्रभावशाली तरीके से पहुंचाने के लिए पिक, पैक, शिप और आपूर्ति की प्रक्रिया में मदद करेंगे।
इन नई भर्तियों में कस्टमर सर्विस एसोशिएट्स हैं, जिनमें से कुछ वर्चुअल कस्टमर सर्विस मॉडल का हिस्सा हैं। ये नौकरियां उन 8000 नौकरी के अवसरों के अलावा दी जा रही हैं, जिनकी घोषणा अमेज़न ने इस माह भारत में अपने पहले करियर डे के दौरान की थी। ये नौकरियां 2025 तक देश में नई नौकरियों के 10 लाख अवसरों का सृजन करने की अमेज़न इंडिया की प्रतिबद्धता की ओर अगला कदम है।
कंपनी उन लोगों के लिए भी अवसरों का निर्माण कर रही है, जिनका अभी तक इस क्षेत्र में प्रतिनिधित्व बहुत कम था। इनमें विकलांग, महिलाएं, वरिष्ठ सैनिक एवं एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय शामिल हैं। इस साल भर्ती में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं, लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा दिव्यांग और एलजीबीटीक्यूएआई समुदाय के प्रतिनिधित्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ समावेशी कार्यबल मजबूत हुआ है।
अमेज़न इंडिया ने 2021 में अपने फुलफिलमेंट एवं डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार किया और अब इसके पास भारत के 15 राज्यों में 60 फुलफिल-मेंट सेंटर, 19 राज्यों में सॉर्ट सेंटर और 1700 से ज्यादा अमेज़न ओन्ड एवं पार्टनर डिलीवरी स्टेशन हैं। अमेज़न के पास लगभग 28,000 ‘आई हैव स्पेस’ पार्टनर और हजारों अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी पार्टनर हैं।