बुरहानपुर, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में तेज बारिश के बीच मजदूरों से भरा एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये।
पुलिस सू्त्रों के अनुसार शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सारोला के समीप नेपागर-अंबाडा मार्ग पर मजदूरों से भरा एक ट्रक के भारी बारिश के बीच अनियंत्रित होकर कल पलट जाने से उसमें सवार 17 मजदूर घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि तेज बारिश के बीच मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक में सवार सभी मजदूर गन्ना कटाई के लिये महाराष्ट्र जा रहे थे। सभी घायलाें को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।