धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा वन क्षेत्र में तेंदुए के हमले के चलते दो वर्ष की एक बालिका की मृत्यु हो गयी है। धार के वन मंडलाधिकारी अक्षय राठौड़ ने बताया कि कल शाम ग्राम कड़दा में खेत में सो रही बालिका वर्षा पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दौरान बालिका के परिजन खेत में सोयाबीन की कटाई का कार्य कर रहे थे। परिजनों द्वारा तेंदुए का पीछा किए जाने पर वह बालिका को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल धार में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान कल रात बालिका ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शासन के नियमानुसार प्रकरण तैयार कर बालिका के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर की रेस्क्यू टीम बुलाई गई है तथा क्षेत्रीय वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरे स्थापित किए हैं। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।