तुर्की के इराक स्थित सैन्य शिविर पर मिसाइल हमले

टॉप -न्यूज़

अंकारा। इराक के उत्तरी प्रांत नीनेवेह में तुर्की के सैन्य शिविर पर मिसाइल हमले किये गये हैं हालांकि जान-माल के नुकसान की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है। शफाक समाचार एजेंसी ने सुरक्षा एजेंसियों के एक सूत्र के हवाले से शुक्रवार देर रात बताया कि मोसुल के उत्तर में स्थित तुर्की सेना के जेलकान के शिविर पर मिसाइल हमले किये गये हैं।
शिविर के पास पांच मिसाइलें गिरी हैं, जिनमें से तीन में विस्फोट हुआ है। जान-माल के नुकसान के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि तुर्की की सेना कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और उससे जुड़े समूहों से लड़ने के लिए उत्तरी इराक में काम कर रही है।