काबुल। तालिबान नियुक्त अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे।अफगानी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुत्ताकी को पाकिस्तान ने आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है, हालांकि यात्रा की तारीख अभी तय नहीं की गयी है। गत अक्टूबर के अंत में तालिबान ने पाकिस्तान में अफगानी दूतावास का एक नया अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया।
इससे पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान को मानवीय संकट से उबरने में तालिबान के नेतृत्व वाली नयी सरकार की मदद के लिए 28 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने का वादा किया था। पाकिस्तान ने तालिबान सरकार को सहयोग की दिशा में अफगानिस्तान के साथ उड़ानें बहाल करने तथा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जतायी थी।