पटना। बिहार में विधानसभा की दो सीट के लिए संपन्न उपचुनाव की आज हो रही मतगणना में तारापुर में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को अभी तक 3201 मत मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अरुण कुमार ने 2977 वोट प्राप्त किये हैं।
इस तरह जदयू के श्री सिंह राजद के श्री कुमार से 224 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, कुशेश्वरस्थान में राजद के गणेश भारती को 9696 वोट जबकि जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी को 9331 मत मिले हैं। इस तरह राजद प्रत्याशी जदयू उम्मीदवार पर 365 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में जमुई से सांसद चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) की प्रत्याशी को 1158 वोट मिले हैं।