डब्ल्यूएचओ ने काेवैक्सीन को लेकर भारत से स्पष्टीकरण माँगा

अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ

नयी दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने काेवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मान्यता देने के संबंध में भारत बाॅयोटेक से कुछ और स्पष्टीकरण मांगे हैं। डब्ल्यूएचओ ने यूनीवार्ता से कहा कि उसने इस सप्ताह के अंत तक काेवैक्सीन निर्माता भारत बाॅयोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगे हैं। वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मान्यता देने के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह (टीएजी) की बैठक अब तीन नवंबर को होगी।

इस बैठक में कोवैक्सीन के वैश्विक इस्तेमाल के जोखिम-लाभ पर अंतिम रूप से मूल्यांकन किया जाएगा। टीएजी की इस संबंध में आज भी बैठक हुई लेकिन इसमें कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया और अगली बैठक तीन नवंबर काे करने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि भारत बॉयोटेक ने कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिये 19 अप्रैल को दावा पेश किया था। भारत में काेवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी पहले से मिली हुई है।