भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना टीकाकरण अभियान में देश भर में टीकाकरण का आकड़ा सौ करोड़ होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। देश ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी के दृढ़ संकल्प, समर्पण व मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है। श्री चौहान ने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति आभार जताया है। साथ ही दुर्गम क्षेत्र तक टीकाकरण कर रही मेडिकल टीमों को धन्यवाद दिया है।